राजू प्रजापति
9926536689
भोपाल, प्रदेश कांगे्रस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती षोभा ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार के यषस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने निर्णय लिया है कि भोपाल में अब आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा। हर महीने के प्रथम कार्य दिवस पर सुबह 10ः45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए षौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे।
श्रीमती षोभा ओझा ने कहा कि भाजपा के नेता वंदेमातरम् पर व्यर्थ विधवा विलाप कर रहे हैं जबकि भाजपा कार्यालय में कभी भी वंदेमातरम् और राष्ट्रगान जनगणमन का गायन नही होता। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़ी भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठन हमेषा से ही राष्ट्र ध्वज, राष्ट्र गान के विरोधी रहे हैं लेकिन ढोंग करने के लिए हंगामा करते हैं। यहां यह उल्लेखनीय हैं कि भाजपा की मातृ संस्था संघ ने न कभी राष्ट्रध्वज फहराया न राष्ट्रगान गाया और न ही राष्ट्रीय गीत को कभी आत्मसात किया। बल्कि कांग्रेस के आवाहन पर वर्ष 2016 में कांग्रेस जनों ने मध्यप्रदेष में जगह-जगह स्थापित संघ कार्यालय पर स्वयं जाकर राष्ट्रध्वज फहराया। श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा नेता यदि वास्तविक रूप से देष भक्ति प्रकट करना चाहते हैं तो सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान और गीत का सम्मान करते हुए बीजेपी कार्यालय में अपने कार्यक्रमों में प्रमुखता से राष्ट्रीय गीत और गायन को प्राथमिकता दें।
श्रीमती षोभा ओझा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में प्रारंभ में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम और कार्यक्रम में समाप्त होने पर राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन होता है लेकिन कभी भी कांग्रेस ने दिखावा नहीं किया। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने राष्ट्र भावनाओं को सर्वोपरि मानते हुए वंदेमातरम को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए पुलिस बैंड़ की धुन पर वल्लभ भवन परिसर में पहुंचने पर राष्ट्रगान जन-गण-मन और राष्ट्रगीत वंदेमातरम के गायन का प्रावधान किया है। इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाकर आम लोगों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
श्रीमती षोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कुछ ही दिनों में विकास कार्यो की झड़ी लगाकर नये मानक स्थापित कर दिये हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की कार्यषैली से घबराकर भाजपा नेता प्रदेष का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबांे को कभी पूरा नही होने देगी। मध्यप्रदेष में अब सिर्फ विकास की बात होगी जन-जन के कल्याण की बात होगी।
Comments are closed.