
सोहागपुर में दीपावली पर्व को लेकर बड़ा फैसला: बस स्टॉप, पटाखा बाजार सहित जानिए क्या हुए नए फैसले
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर। आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री प्रियंका भलावी की अध्यक्षता में नगर परिषद सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के यातायात, दुकानों की व्यवस्था और पर्वों के दौरान सुरक्षा व सुव्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
बसों के स्टॉपेज में बदलाव
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब पिपरिया–नर्मदापुरम से आने वाली बसें सोहागपुर के नवीन बस स्टैंड पर रुकेंगी। शंकर मंदिर से नए बस स्टैंड तक बसें अब केवल नए बस स्टैंड और वाटिका होटल चौराहे पर ही रुकेंगी। मालवीय पैलेस पर बसों का ठहराव अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
एसडीएम सुश्री भलावी ने इस संबंध में बस स्टैंड एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दिए, जिनसे एजेंटों ने सहमति भी जताई। निर्देश दिए गए कि यदि किसी बस को पुराने स्टॉपेज पर रुकते पाया गया, तो सम्बंधित बस ऑपरेटर पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नगर परिषद को पुराने बस स्टैंड पर मुनादी कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मंडी परिसर में लगेगा पटाखा बाजार
दिवाली पर्व पर प्रतिवर्ष लगने वाला पारंपरिक पटाखा बाजार इस बार भी मंडी परिसर में ही लगाया जाएगा। नगर परिषद सोहागपुर द्वारा बिजली, पानी और फायर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दुकानदारों से प्रति दुकान ₹1200 की राशि निर्धारित की गई है।
छोटे व्यापारियों के लिए विशेष व्यवस्था
दिवाली के अवसर पर दिए, डुबलिया, लाई, बताशे जैसी सामग्री बेचने वाले छोटे व्यापारियों के लिए इस बार दुकानों की व्यवस्था पलकमती पुल के बाद श्री दीपक साहू के घर से लेकर कोर्ट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर की गई है। नगर परिषद द्वारा इन दुकानदारों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, पार्षद रवि उइके, आशीष विश्वकर्मा, विजय छाबड़िया, थाना प्रभारी उषा मरावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक जगदीश नारायण चौरसिया, संजय परसाई, अमित परसाई सहित बस एजेंट, पटाखा व्यापारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





