ब्रेकिंग
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में सोहागपुर में दीपावली पर्व को लेकर बड़ा फैसला: बस स्टॉप, पटाखा बाजार सहित जानिए क्या हुए नए फैसले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सोहागपुर ने हासिल किया प्रदेश में तृतीय स्थान, वहीं पार्षद ने लगाया वार्ड ...
Breaking Newsखास खबरेग्रामीण ख़बरदेश

दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्कान

संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

सोहागपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद द्वारा सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सोहागपुर के मातापुरा वार्ड और मुख्य बाजार क्षेत्र में 5 से 15 वर्ष के बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। समिति के इस सराहनीय कदम से क्षेत्र में खुशियों का माहौल देखने को मिला। समिति के सदस्यों ने पूरे बाजार और आसपास के इलाकों में भ्रमण कर ऐसे बच्चों की पहचान की जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दीपावली पर नए कपड़े खरीदने में असमर्थ थे। उन बच्चों को समिति के प्रतिनिधियों ने अपने हाथों से कपड़े भेंट किए। नए वस्त्र प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान देखना भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य था।

बच्चों को वितरित किए नए कपड़े

मुस्लिम विकास समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक खुशियाँ पहुँचाना है, ताकि कोई भी बच्चा त्यौहार की रौनक से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि आपसी सद्भाव, सौहार्द और इंसानियत को बढ़ावा देने का संदेश भी देती है। वहीँ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वयं समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर वस्त्र वितरित किए. इस दौरान समिति के डॉ. जोएव अली, उमर बाबा, इमरान, इरफ़ान, मुईनुद्दीन, आदाब, तोसिफ, एहसान, फिरोज, अल्ताफ और अदनान सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से दीपावली के अवसर पर बच्चों को मिठाई और शुभकामनाएँ देकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। स्थानीय लोगों ने मुस्लिम विकास समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में इंसानियत और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं।

संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

Adab Khan

आदाब खान मिडिया क्षेत्र में काम करने वाले युवा है जिन्होंने इलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए वीडियो एडिटिंग सहित वॉइस ओवर और खबरों के प्रस्तुतिकरण में पहचान बनाई है. आदाब खान को एंकरिंग में भी महारत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!