तुरंत महादेव में तुरंत करिश्मा

Test

राजू प्रजापति

भेल ।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां कहीं धर्मों के धार्मिक स्थल है। जहां पर हरदम के हर धर्म के लोग आस्था वाह विश्वास के साथ पूजा अर्चना और प्रार्थना करते हैं ।ऐसे ही एक भेल क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले इंद्रपुरी ऐ सेक्टर भगत सिंह मार्केट में स्थित तुरंत महादेव नाम से एक प्रसिद्ध भगवान शंकर का मंदिर है ।यहां पर हर सोमवार भंडारा किया जाता है। इस विशाल भंडारे को लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है ।इस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण 14 जनवरी 2006 को किया गया था। जिसमें हर धर्म के लोगों ने तन मन धन से सहयोग दिया है। 600 वर्ग फीट में किया गया है ।जिसकी अनुमानित राशि 2500000 रुपय खर्च की गई है। जो सभी धार्मिक धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा दी गई है। इस मंदिर की एक श्विशेषता यह भी है ।कि यहां आने वाले हर भक्त की संपूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है ।इसलिए इस मंदिर का नाम तुरंत महादेव रखा गया है। इस मंदिर की देखरेख व सहयोग के लिए जो हमेशा तैयार रहते हैं। उनमें डॉ शिशिर महेश्वरी अमरीश पटेल गुड्डू अग्रवाल दीपक कौशल रमेश प्रजापति राजीव यादव आजाद द्विवेदी अमित सिंह पप्पू जैन अनीस खान साजिद खान गोलू राजेश्वर सिंह मनोज पटेल आदि आदि आदि प्रमुख हैं। 14 जनवरी 2019 को एक विशाल भंडारा किया जाएगा जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं

Comments are closed.

Translate »