स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सोहागपुर ने हासिल किया प्रदेश में तृतीय स्थान, वहीं पार्षद ने लगाया वार्ड की अनदेखी का आरोप
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर। नगर परिषद सोहागपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भोपाल स्थित रविंद्र भवन में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर परिषद सोहागपुर को 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाली श्रेणी में “फास्टेस्ट मूवर सिटी” के अंतर्गत प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागड़ी, अपर प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संकेत भोंडवे द्वारा नगर परिषद सोहागपुर को सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी ओर, नगर की अंबेडकर वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद हेमलता मोहन कहार ने नगर परिषद पर वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाया है। पार्षद का कहना है कि कांग्रेस से जुड़े होने के कारण उनके वार्ड को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। न तो वार्ड में टूटी हुई पुलिया का निर्माण किया जा रहा है और न ही नियमित सफाई कार्य किया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर पार्षद पति ने सोशल मीडिया पर वार्ड में पड़े कचरे के ढेर की तस्वीरें साझा करते हुए सीएमओ पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा —
“सीएमओ साहब आप फोन नहीं उठा रहे हैं, चार दिनों से वार्ड का कचरा नहीं उठा। लगता है महिलाओं के साथ आकर नगर परिषद में कचरा फेंकना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। नगर की सफाई आपकी जिम्मेदारी है, मगर पता नहीं आपकी क्या मजबूरी है कि आप नगर को साफ नहीं रख पा रहे। आपसे निवेदन है कि जल्द सफाई करवाएं।”
एक ओर जहां नगर परिषद स्वच्छता में उपलब्धि हासिल कर रही है, वहीं दूसरी ओर नगर के कुछ वार्डों में सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े कर रहे हैं।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





