दिव्यांगजनो की समस्याओं का निराकरण के लिए किया गया शिविर का आयोजन

होशंगाबाद. कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले में दिव्यागंजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु क्लस्टर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 26 फरवरी को तहसील बाबई की ग्राम पंचायत आंचलखेडा, पवारखेडा खुर्द, सुआखेडी, जावली में शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय द्वारा बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजनों से घर-घर जाकर सम्पर्क किया गया एवं दिव्यांगजनों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि उक्त पंचायत में, 3 दिव्यांगजनों को लीगल गार्जीयन प्रमाण पत्र बनाये गये, 3े को ट्रायसिकल, 1 को व्हील चेयर, 1 को वैशाखी, 3 को श्रवण यंत्र एवं 3 को मोट्रेड ट्राईसिकल के लिए चयन किया गया। शिविर में उपस्थित दिव्यांगो को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं जिन दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई है उन्हे रिन्यू कराने हेतु मेडिकल र्बोड मे आने की जानकारी दी गई.

Comments are closed.

Translate »