ब्रेकिंग
दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में सोहागपुर में दीपावली पर्व को लेकर बड़ा फैसला: बस स्टॉप, पटाखा बाजार सहित जानिए क्या हुए नए फैसले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सोहागपुर ने हासिल किया प्रदेश में तृतीय स्थान, वहीं पार्षद ने लगाया वार्ड ... रेलवे जनवरी से लागू करेगा नया नियम, अब बिना कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे ट्रेन टिकट की तारीख आईपीएस अफसर ने खुद को मारी गोली आज शाम सिल्वर जुबली आयोजन के सम्मान समारोह मे जबलपुर की आर्केस्ट्रा देगी शानदार प्रस्तुति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की घाट की सफाई,
राज्य

70 कारों के कांच फोड़ने वाले आठ में से दो गुंडे पुलिस ने पकड़े

भोपाल। 13 दिसंबर की रात कमला नगर, टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाना क्षेत्रों में 70 वाहनों के कांच फोड़ने वाले आठ गुंडो में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि सभी शराबी और अदतन अपराधी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कारों में तोड़फोड़ का एक आरोपी शशांक डिपो चौराहे के पास छुरी लिए खड़ा है। वहीं दूसरा आरोपी कमल खड़का झरनेश्वर मंदिर के पास खड़ा है। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस को आरोपियों ने बताया है कि 13 दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पवन और विशाल बिहारी ने अपने साथियों पवन सिंह, विक्की रावत, शशांक नागर, कमल खड़का व दो अन्य लड़कों को डिपो चौराहे के पास बुलाया था। विशाल ने सबसे कहा था कि श्यामला हिल्स निवासी से झगड़ा करने चलना है। और सभी मोटर साइकिलों से किलोल पार्क आ गए। यहां जब राजकुमार नहीं मिला तो सभी आरोपी श्यामला हिल्स, टीटी नगर, कोटरा तथा कोपल स्कूल के पीछे खड़ी कारों में तोड़फोड़ करते हुए वापस आ गए।

मोबाइल आइसक्रीम पार्लर में भी तोड़फोड़: तलवारें लिए गुंडों की करतूत गुरुवार रात दो बजे नेहरू नगर स्थित कोपल स्कूल के पास से शुरू हुई। फिर कोटरा, गीतांजली चौराहा, अंबेडकर नगर होते ये सुनहरी बाग, जवाहर चौक और श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में भी जा घुसे। श्यामला हिल्स में एक मोबाइल पार्लर में भी तोड़फोड़ की गई है।

पुलिस की नाइट गश्त पर उठे सवाल : गुंडे रात दो से चार बजे के बीच उत्पात मचाते रहे, लेकिन नाइट गश्त पर तैनात पुलिस स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस इलाके में गश्त की कमान डीएसपी विजय पुंज और जहांगीराबाद टू आईसी के पास थी। इसके अलावा कमला नगर, टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाने का स्टाफ भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!