
मैं नेता नहीं आपकी बेटी हूं …..कृष्णा गौर ……………

राजू प्रजापति ।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनावी रंग तेज रफ्तार से बढ़ता चला जा रहा है आज गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा गौर को क्षेत्र के नागरिकों का अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है लगातार जनसंपर्क में क्षेत्र के मतदाताओं का रुझान एक बार फिर भाजपा की तरफ जाता दीख रहा है आज इसी कड़ी में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर नागरिक ने श्रीमती कृष्णा गौर को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया इधर इस कड़ी में कांग्रेश के नेताओं व कार्यकर्ताओं की नींद उड़ी हुई है वैसे भी यह क्षेत्र भाजपा का अजय किला जाना जाता है जिसे आज तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने फतेह नहीं किया
आज दिनांक 16 नवंबर 2018 को, गोविंदपुरा विधानसभा की प्रत्याशी परम सम्माननीय श्रीमती कृष्णा गौर जी, पूर्व महापौर भोपाल, प्रदेश मंत्री भाजपा,;अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत इंद्रपुरी मंडल के वार्ड 66 में जनसंपर्क के लिए उपस्थित हुई, जनसंपर्क से पहले रोज की भांति श्रीमती कृष्णा गौर जी ने भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए इंद्रपुरी स्थित मंदिर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात उन्होंने अपने समर्थक रहवासीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों से भारतीय जनता पार्टी की दशा और दिशा से परिचय कराया, एवं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए उनका क्या रोडमैप है, उससे भी अवगत कराया,
श्रीमती कृष्णा गौर ने हाथ जोड़कर एवं आत्मीय भाव से सभी जनमानस से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए आग्रह किया!
आज के इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कृष्णा गौर जी के साथ मुख्य रूप से इंद्रपुरी मंडल के अध्यक्ष श्री संजय कुवर, महामंत्री दलजीत सिंह, गजेंद्र मालवीय, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती छाया ठाकुर, एवं मंडल के पार्षदगण, मंडल के सभी पदाधिकारी गण, मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता, आईटी सेल संयोजक, विधायक प्रतिनिधि, पालक, संयोजक, बूत प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
श्रीमती कृष्णा गौर जी ने अपना जनसंपर्क नरेला गेट अयोध्या चौराहा से प्रारंभ करते हुए सरकारी स्कूल, गीत बांग्ला स्टेट, दुर्गेश विहार, प्राइम नरेला बेरसिया के पास,
दुर्गेश बिहार पार्क, निरजा नगर, कर्मवीर नगर, एपीजे स्कूल का क्षेत्र, भारत नगर मार्केट, छत्रसाल नगर फेस 2, नीरज नगर फेस 1, योग केंद्र के आसपास का क्षेत्र, भवानी नगर, रविदास नगर, श्री राम कॉलोनी छत्रसाल फेस 1 का मार्केट, भवानी नगर, अजंता कांपलेक्स, मंदिर का क्षेत्र त्रिकोण पार्क, डीके टावर, जेके रोड के पास का क्षेत्र रूद्र भावना पार्क, भगत सिंह मार्केट से होते हुए यादव टी स्टाल पर समापन किया गया





