ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपासखास खबरेताजा फोटो

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में बिजली समस्‍या को लेकर बंद रहा पूर्ण सफल

विभाग के एस ई श्री बिसारिया से चर्चा करते हुए नागरिकगण
विभाग के एस ई श्री बिसारिया से चर्चा करते हुए नागरिकगण

नवलोक समचार, सोहागपुर।

यहां पिछले कुछ माह से प्रतिदिन बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटोती की जा रही है, जिससे परेशान होकर अब आम लोगों ने मिलकर संकेतकि विरोध व्‍यक्‍त करते हुए बजार बंद का आव्‍हन किया था। जिसे समस्‍त व्‍यापरियों ने भी अपनी पूर्ण सहमति देकर अपना सर्मथन दिया।

सत्‍तापक्ष की लापरवाही के चलते होशंगाबाद जिले की सोहागपुर तहसील में पिछले कुछ महीनों से लगातार अघोषित कटोती और लाइट बंद होने की समस्‍या आ रही थी , जिससे आम लोगों के साथ साथ प्रशासनिक कार्यालय में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हो रहे थ्‍ो। बार बार विभागीय अधिकारयों को समस्‍या से अवगत कराने के बाद भी जब कोई सुधार नही हुआ तो, लोगों ने सर्वदलीय समति बनाकर बाजार बंद कर विरोध जताया है। वही बिजली समस्‍या को लेकर दिए ज्ञापन के बाद कलेक्‍टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर होशंगाबाद से मध्‍य प्रदेश मध्‍य क्षेञ विधुत वितरण कंपनी के एस ई आर बी बिसारिया को सोहागपुर तलब किया गया है। जिसके बाद श्री बिसारिया ने पब्लिक की बात सुनकर शीघ्र सुनकर बार बार टी्प की समस्‍या को जल्‍दी ही सुधार की बात कही है। वही स्‍थानीय स्‍तर पर भी कर्मचारियों की लापरवाही की शिकातय की गई है। साथ ही आम लोगो की समस्‍याओं के समाधान के लिए वार्डो में केंप लगाने की बात भी नागरिकों ने रखी है।79924e40-182a-47ac-8bf7-9c178d8e04d2  शुक्रबार को रखे गए बाजार बंद में सभी लोगों ने सहयोग दिया है। बाजार बंद में भी स्‍थानीय व्‍यापारियों ने अपना सहयोग देकर बंद को सफल बनाया है। जन सेवा समित‍ि के आव्‍हान पर नगर के पाषर्द मोहन कहार, मोदी विचार मंच के गणेश अहिरवार, पञकार पवन सिह चोहान, प्रशांत मालवीय , मुकेश पुराहति , शादिक खान सहित सैकडो लोगों ने बिजली की समस्‍या को प्रशासन को ज्ञापन दिया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!