ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
खास खबरे

किस्मत से इतना नाराज कि मंदिरों में 4 बार की चोरी: जेल से छूटते ही फिर पहुंचा, लेकिन गिरफ्तार हो गया

भोपाल . नाराजगी में किसी से बदला लेने वाले तो बहुत से देखे होंगे, लेकिन एक चोर ऐसा भी जो शायद भगवान से नाराज है। 23 साल की उम्र में उसे चोरी के 4 मामलों में पकड़ा गया। हर वारदात उसने मंदिर में ही की है। सवाल करने पर कोई जवाब नहीं देता, इसलिए पुलिस मानती है कि वह शायद अपनी किस्मत से ही नाराज हो गया है। मंदिर के दान की राशि चुराने की कोशिश में वह फिर पकड़ा गया। हबीबगंज पुलिस ने इस बार उसे चोरी की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे थे। चार इमली स्थित ऋषि नगर में साईं मंदिर पर रहवासियों ने कोई आहट सुनी। जाकर देखा तो एक युवक मंदिर की ग्रिल उखाड़ने की कोशिश कर रहा है। उसकी नजर रहवासियों पर पड़ी तो भागने लगा। पास ही एक सर्वेंट क्वार्टर की छत पर जा चढ़ा। लोग पीछे आने लगे तो बचने के लिए वह करीब 12 फीट ऊंचाई से जमीन पर कूद गया। हाथ-पैर टूट गए। इस बीच हबीबगंज थाने की एफआरवी भी आ गई। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस देखते ही उसे पहचान गई। सिपाही ने कहा अरे, ये तो विशाल है। फिर पूछा क्यों, तूं फिर पहुंच गया मंदिर में? उसने जवाब दिया कि साहब घर के पास यही मंदिर था, इसलिए दानपेटी चुराने आया था।

7 महीने बाद 30 नवंबर को जेल से छूटा : सीएसपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक कोलार कॉलोनी झुग्गी में रहने वाला 23 वर्षीय विशाल नरवरे महज तीसरी पास है। 30 नवंबर की शाम को ही वह जेल से छूटा और कुछ घंटे बाद मंदिर में फिर चोरी करने पहुंच गया। पुलिस ने इस बार चोरी की कोशिश का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।

अब विशाल की खोली जाएगी निगरानी फाइल : पुलिस ने बताया कि विशाल के खिलाफ चोरी के 4 अपराध दर्ज हैं। हर वारदात उसने मंदिर में ही की है। पूछताछ में वह इसकी कोई भी ठोस वजह नहीं बताता है। मंदिर में चोरी करना उसके लिए अब आसान हो गया है, इसलिए वह हर बार ऐसा ही करता है। हालांकि, पुलिस ये भी अंदाजा लगा रही है कि अपनी किस्मत को लेकर उसके जहन में भगवान से नाराजगी झलकती है। संभव है कि इसलिए वह ऐसा करता हो। वह लगातार चोरियां ही कर रहा है, इसलिए पुलिस अब उसकी निगरानी फाइल भी खोली जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!