
देश
राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री प्रचार के लिए बैलगाड़ी पर निकलीं; बैल बिदके, गाड़ी हुई बेकाबू
राजसमंद. राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी मतदाताओं को लुभाने के लिए शनिवार को उदयपुर के राजसमंद बैलगाड़ी पर निकलीं। मंत्री के उतरते ही बैल बिदक गए। इससे बैलगाड़ी बेकाबू हो गई।
बैलों के बेकाबू होने से कुछ देर के लिए वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। हालांकि, बाद में कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल बैलों को काबू किया। इसके बाद बैल को वहां से हटाया गया।





