जरूरतमंदो, निराश्रितो को उपलब्‍ध कराया जा रहा है निशुल्‍क भोजन

1172 लोगो को नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न का वितरण किया गया
नवलोक समाचार होशंगाबाद। जिला प्रशासन द्वारा सभी विकासखण्‍डो में जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो, निराश्रितो व प्रवासी श्रमिको को पर्याप्‍त नि:शुल्‍क भोजन उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री आदित्‍य रिछारिया ने बताया कि नगरपालिका होशंगाबाद में 1172 लोगो को नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न वितरित किया गया। उन्‍होने बताया कि 12 हजार बीपीएल परिवारो को 3 माह का अग्रिम खाद्यान्‍न उचित मूल्‍य की दुकानेके माध्‍यम से वितरित किया गया है। दीनदयाल रसोई में नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा तैयार भोजन के पैकेट्स जरूरमंदो को सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानको का पालन कर वितरित किया जा रहा है। प्रतिदिन सेठानी घाट तिलक भवन में दीनदयाल रसोई के माध्‍यम से लगभग 800 पैकेट्स तैयार कर वितरित किए जा रहे है । उन्‍होने बताया कि इच्‍छुक सामाजिक संगठनो द्वारा भी नि:शुल्‍क भोजन वितरण में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है।

Comments are closed.

Translate »