भेल लेडीज क्लब का आतंक

राजू प्रजापति
9926536689

Test

भेल भोपाल कारखाने के अधीनस्थ आने वाले भेल लेडीज क्लब वेलफेयर सोसायटी के आतंक की शिकार यहां की महिलाएं हो रही है भेल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती डॉ प्रतिभा ठाकुर उपाध्यक्ष सचिव सदस्य ने आज तक हेल्पिंग हैंड्स चपाती केंद्र मसाला पापड़ केंद्र वाटिका मैं कार्यरत महिलाओं का शोषण किया है माइका सेक्शन में घटित घटना को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि इससे पूर्व में भी कई बार आपस में महिलाओं के बीच विवाद व मारपीट की घटना हो चुकी है ।और प्रबंधक की गंभीर लापरवाही सामने आ चुकी है।और इसकी शिकायत थाना पिपलानी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक की जा चुकी है। लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो सका थाना पिपलानी में पीड़िता रुखसाना ने दिनांक 26 अक्टूबर 2012 तथा 19 जून 2018 को लिखित शिकायत की थी वह मामला दवा दिया गया मायका सेक्शन में हुए विवाद को लेकर आखिर पीड़िता रुखसाना पर ही गाज गिरी कमजोर बेबस मजबूर बेसहारा महिलाओं पर जुल्म हो रहे हैं एक पक्षीये कार्रवाई की गई है ./हे ./कार्मिक/01/2019 स्टॉप क्रमांक 074 रुखसाना को 19 जनवरी 2019 निलंबन आदेश दे दिया गया लेकिन प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता पर आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई क्योंकि समय रहते प्रबंधक द्वारा विवाद की स्थिति को निर्मित होने से पूर्व संभाल लिया जाता तो ऐसी घटनाएं घटित नहीं होती रुखसाना का आरोप है कि अशोक कुमार गुप्ता प्रबंधक ने आज से 6 माह पूर्व एक बड़ी चोरी के मामले को दबा दिया गया हेल्पिंग हैंड्स के टेक्नीशियन बिंग से एक कर्मचारी कॉपर चोरी करके भाग रहा था उसे रंगे हाथों पकड़ा लेकिन उसे भगा दिया गया यह तो एक मामला था जो प्रकाश में आया ऐसे कितने दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही है और इन में कितने लोग शामिल है उसका खुलासा भी होना चाहिए था । इसकी जानकारी नाही सी आई एस एफ के विजिलेंस विभाग को है ना ही पुलिस विभाग को टेक्निकल विंग हेल्पिंग हैंड्स में महिलाओं से भारी काम कराए जाते हैं अगर टेक्निकल विंग फैक्ट्री एक्ट में आता है तो उस के तहत समान वेतन और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराना चाहिए यह भी श्रम विभाग के नियमों के विरुद्ध है। नियमों के
विरुद्ध कर्मचारियों से कार्य कराने पर श्रम विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है हेल्पिंग हैंड्स की चारो बिग की महिलाएं दहशत और डर के साए में जी रही हैं इस संबंध में तत्काल श्रम विभाग व महिला आयोग को संज्ञान लेना चाहिए साथ ही भेल लेडीज क्लब वेलफेयर सोसायटी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे महिलाओं पर हो रहे शोषण पर रोक लगाई जा सके

Comments are closed.

Translate »