नसरूल्लागंज/21 नवम्बर 2018 / बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याषी अरूण यादव ने आज बुधवार को उंचाखेडा, जलाखेडा, होलीपुरा, पांडाडो और क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी षिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हर दिन औसतन चार-पांच से अधिक और 14 वर्षो में 21 हजार घोषणाऐं की है। जो सिर्फ शब्दों मे रह कर अमल मे नही आ पाई। कहा जा रहा है मध्यप्रदेष स्वर्णिम मध्यप्रदेष बन चुका हेै किंतु यदि कोई भी व्यक्ति सिर्फ षिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में ही आ कर देख ले तो उसे अंदाजा लग जाएगा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेष नही, सिर्फ एक परिवार हुआ है। यदि यह गलत है तो षिवराज बताऐं कि बुधनी में चल रहे जुऐं के फड़, सटटे, शराब और गांजा बेचने वाले माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ उन्हें कानून से शासित करने वाला पुलिस महकमा किसके निर्देष पर कार्यवाही करने में भयभीत है?
श्री यादव ने कहा कि षिवराजसिंह भोली सूरत बनाकर यह साबित करने की कोषिष करते है कि उनसे बडा ईमानदार नेता समुचे देष में कोई नही है जबकि हकीकत यह है कि उनका परिवार व्यापम, डंपर घोटाले, रेत के अवैध उत्खनन और राजधानी भोपाल की बहुचर्चित घोटालेबाज गृहनिर्माण समिति रोहित गृह निर्माण समिति के घपलों में पूरी तरह शामिल है। मध्यप्रदेष के राजनैतिक इतिहास में यह पहला अवसर है कि किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी पत्नि सहित उन पर जिला न्यायालय के निर्देष पर एफ0आर0आई0 दर्ज हुई हो । पिछले 14 वर्षो में मुख्यमंत्री सहित लगभग 2 दर्जन मंत्रियों के खिलाफ प्रामाणिक सबूतों के आधार पर प्रारंभिक जांचोपरांत एफआरआई दर्ज हुई हो जिसे राजनैतिक दबाव के बाद लोकायुक्त संगठन ने क्लीन चिट भी जारी कर दी हो, ऐसा क्यो और किस लिये हुआ ? कांग्रेस सरकार में आने के बाद इन सभी घोटालों और भ्रष्टाचारों की फाईल पुनः खोलेगी।
श्री यादव ने इस चुनाव में प्रदेष में विकास बनाम भ्रष्टाचार की लड़ाई को प्रमुख राजनैतिक मुददा बताते हुए कहा कि अपने द्वारा किये गये 176 घपलों-घोटालों और भ्रष्टाचार की पोल खुल जाने के बाद भाजपा अब मुददों से हट कर भटकाव की राजनीति प्रारंभ कर चुकी है। जिसे प्रदेष की जागरूक जनता भी भली-भांति समझ रही है और आने वाला कल इस प्रदेष में बदलाव की नीवं स्थापित करेगा।
Comments are closed.