
25 सितंबर को भोपाल में पीएम मोदी के महासम्मेलन के चलते , रेल्वे की परीक्षा की गई निरस्त
दो शिफट में 13 केंद्रो पर होनी थी रेल्वे ग्रुप डी की परीक्षा हजारो परीक्षार्थी परेशान
मुकेश अवस्थी भोपाल।
रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप डी सहित अन्य पदो की परीक्षा को पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन और रोड शो के चलते टाल दिया गया है। इस सबंध में रेलवे डीआरएम के पीआरओ द्वारा प्रेस नोट भी जारी किया जा चुक है। बता दें कि रेलवे की उक्त परीक्षा सिर्फ भोपाल सेंटर पर ही निरस्त की गई है अन्य शहरो पर परीक्षा नियम समय पर ही आयोजित की जोयगी। परीक्षा निरस्त किये जाने से लाखो की संख्या में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओ के हाथ निराशा लगी है।
जी हां, चुनाव के ठीक पूर्व देश के प्रधान मंञी नरेद्र मोदी 25 सितम्बर को भोपाल के भेल जंबूरी म्ौदान में विशाल कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करेगे , जिसके लिये राज्य सरकार सहित भाजपा संगठन ने पूरी तैयारी भी कर ली है। लेकिन प्रधान सेवक के आगमन के पूर्व ही बेरोजगार युवाओ को निराश भी होना पड रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अयोजित की जाने वाली ग्रुप डी सहित अन्य पदो की परीक्षा को टाल दिया गया है, उक्त परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। इस सबंध में सभी परीक्षा देने वाले युवाओ को सूचना देने के लिये डीआरएम भोपाल कार्यालय से प्रेस नोट रिलीज किया जा चुका है।
हम बता दें कि रेलवे की परीक्षा के लिये विभाग ने दो शिफट में शेडयूल बनाया साथ ही भोपाल के 13 स्कूल और कालेजो को परीक्षा केंद बनाया गया था, लेकिन प्रधान मंञी की सुरक्षा और ला एण्ड आर्डर बनाये रखने के लिये परीक्षा को केंसिल कर दिया गया है।
भोपाल में पुतला जलाने की तैयारी
- भोपाल में रेलवे की परीक्षा को निरस्त करने से हजारो युवाओ को परेशानी करना पडेगा , जिसके चलते भोपाल के एक पञकार ओमप्रकाश चौकसे ने लोगो से भोपाल में करीब 75 स्थानो पर पीएम नरेद्र मोदी , अमित शाह सहित प्रदेश के मुख्यमंञी शिवराज सिंह का पुतला दहन करने की अपील की है। जिसका नेतत्व खुद पञकार ओमप्रकाश चोकसे करेगें।





