
शहडोल। जितने मर्जी दावे कर ले पुलिस, लेकिन कहीं न कहीं अपराधी पुलिस को उसका असली चेहरा दिखा ही देता है। थाना धनपुरी में तो तब हद हो गई जब भरे थाने से हथकड़ी लगा चोरी का एक आरोपी राहुल सेन पुलिस मुलाजिम को चकमा देकर भाग गया। यह घटना शनिवार सुबह 10 बजे की सुबह की है । आपको बता दे धनपुरी थाने में पुलिस के गिरफ्त से आरोपी फरार होने का यह कोई पहला मामला नही बल्कि पूर्व में कई आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार हो चुके है ।
धनपुरी थानांतर्गत पुरानी बस्ती निवास राहुल सेन पिता लाला सेन उम्र 22 वर्ष के ऊपर लूट और चोरी के मामले कायम है, बीते दिवस ही उसे मोटर साईकल चोरी के आरोप में पकड़ा था। जिसे हथकड़ी लगा थाने परिसर में रखा गया था इसी दौरान सुबह लगभग 10 बजे राहुल मौका देख किसी तरह से हथकड़ी के चंगुल से छूट कर पुलिस की आँख में धूल झोंक कर रफू चक्कर हो गया । जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने सुनी हथकड़ी देखा तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई । जिसकी आनन फानन में तलास शुरू कर दिया । लेकिन पुलिस के गिरफ्त से फरार राहुल हाथ नही लगा । धनपुरी पुलिस ने 379 के अलावा पुलिस हिरासत से फरार होने मामला दर्ज कर लिया गया। उसकी तलाश की जा रही है। धनपुरी थाना में पुलिस गिरफ्त से आरोपी के फरार होने का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि पूर्व में भी इस तरह के कई हो चुके इसके बाद एक बार पुनः पुलिस गिरफ्त से आरोपी के फरार हो जाने से कही न कही धनपूरी पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है ।





