ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस आज – पीएम मोदी का सोशल मीडिया एकाउन्‍ट संभालेगी महिला

नवलोक समाचार, दिल्‍ली. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश्‍ा के प्रधानमंञी नरेंद्र मोदी समाज को प्रेरणा देने वाली किसी एक महिला को अपना सोशल मीडिया अकाउंट दे सकते हैं। जिसके तहत MYGovIndia ट्विटर अकाउंट पर #SheInspiresUs के जरिए अलग-अलग क्षेत्र की कामयाब और उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी साझा की जा रही है। इनमे से सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिला को ही पीएम मोदी अपना सोशल मीडिया अकाउंट देगें। अभी इस बात का ऐलान नहीं किया गया जिसे सोशल मीडिया अकाउंट मिलेगा। जिसके बाद महिलाएं ही पीएम मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करेंगी। आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वो सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं।

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे, इतना ही नहीं नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं से पीएम मोदी भी मुलाकात करेंगे। आपको बता दें हर साल आज के दिन वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा. बता दें कि सरकार हर साल विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है. अाभार – एनवीआर 24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!