राजू प्रजापति भोपाल
9926536689
Prajapatiraju 71@gmail.com
भेल भोपाल ।CISF का गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था। स्थापना के समय इसमें 2800 जवान थे जिसकी वर्तमान में संख्या करीब 1.50 लाख है। देश के उच्च संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मनोरंजन खेल कूद के भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई भेल भोपाल मे आज 05 किलोमीटर वाकाथन का आयोजन किया गया ।वर्ष 2018-2019 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे वर्ष मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम मे “हम फिट तो इंडिया फिट ” संदेश को आम जन मे प्रचार एवं प्रसार करने के उद्देश्य से 05 किलोमीटर का वाकाथन कार्यक्रम का आयोजन सी आई एस एफ परेड ग्राउंड सिक्योरिटी लाइन गोविंदपुरा भोपाल से किया गया । इस कार्यक्रम में श्री शोभन चौधरी डी आर एम पश्चिम रेलवे भोपाल मुख्य अतिथि, श्री डी के ठाकुर कार्यपालक निदेशक भेल भोपाल विशेष अतिथि के रुप मे सम्मलित हुए। कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों , का स्वागत के औ सु बल इकाई भेल भोपाल के वरिष्ठ कमांडेंट श्री वर्तुल सिंह द्वारा पुष्प गुच्छे तथा मोमेंटो देकर किया । इस कार्यक्रम मे आये हुए भेल के अधिकारियो कर्मचारियों , सी आई एस एफ के सदस्यों , मीडिया कर्मियों ,कॉलेज तथा स्कूल के बच्चों का आभार केऔसुबल भेल भोपाल के उप कमांडेंट श्री विकास पांडे तथा सहायक कमान्डेंट श्री राहुल राय द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री शोभन चौधरी डी आर एम पश्चिम रेलवे भोपाल, श्री डी के ठाकुर कार्यपालक निदेशक भेल भोपाल तथा केऔसुबल भेल भोपाल के वरिष्ठ कमांडेंट श्री वर्तुल सिंह द्वारा गुब्बारे उड़ाकर तथा हरी झंडी दिखाकर की । उक्त कार्यक्रम परेड ग्राउंड सिक्योरिटी लाइन गोविंदपुरा से शुरू होकर नेहरू गुलाब गार्डन बरखेड़ा होते हुए वापस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ ।इस कार्यक्रम मे भारी मात्रा मे लोग शामिल हुए ,जिसमे महिलाओ तथा बच्चों के बीच काफी उत्साह देखाने को मिला स्वास्थ के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था cisf भेल यूनिट समय-समय पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है
Comments are closed.