नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तारीफ की। उन्होंने कहा, नेहरू जी अक्सर कहते थे, भारत राष्ट्र नहीं, एक जनसंख्या है। वे कहते थे कि हर व्यक्ति देश के लिए प्रश्न है, समस्या है। मुझे ये भाषण अच्छा लगता है। तो मैं भी इतना कह सकता हूं कि देश के लिए कभी समस्या नहीं बनूंगा।
गडकरी ने कहा, “अगर समाज का हर व्यक्ति ये सोचे कि देश को समस्या नहीं दूंगा, तो देश में अपने आप ही सुधार हो जाएगा। दूसरी बात ये है कि भले ही मेरे साथ किसी ने अन्याय किया हो लेकिन मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करूंगा।”
सिस्टम में सुधार के लिए हमें अपनी ओर इशारा करना चाहिए
उन्होंने कहा, आज समाजसेवी लोग बोलते हैं कि देश में ऐसा हो रहा है, ये हो रहा है। आखिर देश में समाज होते हैं, समाज में अनेक व्यक्ति हैं। व्यक्तियों की गुणवत्ता में सुधार से समाज और देश सुधरते हैं। सिस्टम में सुधार के लिए हमें दूसरों पर उंगली क्यों करना, अपनी ओर इशारा क्यों नही?
Comments are closed.