
खास खबरे
हनुमान तो मुसलमान थे- बोले बीजेपी नेता बुक्कल नवाब
हनुमान की जाति को लेकर छिड़ा विवाद अब भी थमता हुआ नहीं दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया है.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, बुक्कल ने गुरुवार को रहमान, रमजान, फरमान, जीशान और कुर्बान नामों का ज़िक्र किया और कहा कि इस्लाम में कई नाम हनुमान से मिलते-जुलते हैं.
इस बयान के बाद कई प्रतिक्रियाएं आई हैं.
समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है कि मुख्यमंत्री ने हनुमान को दलित बताया था, एक मंत्री ने जाट और अब बुक्कल मुसलमान बता रहे हैं, सरकार में ही एकजुटता नहीं है.





