देश की सबसे धाकड़ महिला आईएएस अधिकारी के तौर पर जानी जाने वाली बी. चंद्रकला हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी तस्वीरों को लोग इतना पसंद करते हैं कि वो जैसे अपने फेसबुक पोस्ट पर अपनी कोई तस्वीर डालती हैं, वो तुरंत ही वायरल हो जाती है। यहां तक कि वो अपनी तस्वीरों पर लाइक्स पाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। एक ऐसी ही उनकी तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, बी. चंद्रकला ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को अब तक 76 हजार लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 4 हजार लोगों ने उसपर कमेंट किया है। वहीं, 2,600 से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं।
हालांकि यह तस्वीर चार महीने पहले की है, जिसे आईएएस बी. चंद्रकला ने दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान खींची थी। लेकिन 6 अगस्त को उन्होंने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया और वो तुरंत ही वायरल भी हो गई।
बी. चंद्रकला तेलंगाना के करीबमनगर की रहने वाली हैं और वो 2008 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वो अपने कामों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रही हैं। साल 2014 में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जब वो बुलंदशहर की डीएम थीं। उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।
दरअसल, उस वीडियो में वह सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर को सरेआम फटकार लगा रहीं थीं। उनके यही तेवर लोगों को खूब पसंद आया था और ‘डीएम हो तो ऐसा’ के टैग के साथ वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
Comments are closed.