महेश के हत्यारे पुलिस गिरफ्त से दूर क्यों ?

पकड़कर छोड़ दिया था सन्दिग्ध हत्यारो को , जबकि उन्ही लोगो ने महेश अहिरवार के शव को गड़ा होना बताया था।

नवलोक समाचार, सोहागपुर। यहां के ग्राम गुन्दरई के रहने वाले महेश अहिरवार की हत्या करके शव को ग्राम में ही दफना दिया गया था, परिजनों द्वारा संदिग्ध लोगों के नाम बताए गए थे जिस पर पुलिस ने पूछताछ की ओर उन्ही के बताए स्थान से शव को जमीन से बाहर निकाला गया था, घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक महेश मर्डर के हत्यारे पुलिस से दूर है। अब परिजनों ने मामले को लेकर गृह मंत्री तक से गुहार लगाई है।

Test

बता दे कि ग्राम गुंदरई निवासी मुन्ना लाल अहिरवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री और गृह सचिव से शिकायत की है कि उसके पुत्र महेश की हत्या गांव के ही लोगो ने की है जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद छोड़ दिया है , जबकि उन्ही लोगो की निशानदेही ओर गांव की जमीन से शव बरामद किया था। दरअसल मृतक महेश को 5 दिसम्बर को ही गांव के रिंकू रघुवंशी द्वारा शाम 7 बजे घर से बुलाकर साथ लेकर गया था, तब मृतक अपनी माँ और पिता को बोलकर रिंकू रघुवंशी के साथ चला गया था, तब से ही वह घर नही लौटा था, तब परिजनों ने खोजबीन की , रिंकू से भी पूछताछ की तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह तो बहुत देर का चला गया था। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे मझले बेटे यशवंत ने रिंकू से कहा कि मैंने छोटे भाई महेश को तेरे अलावा रामस्वरूप अहिरवार, खेमचंद रघुवंशी, ऋषि रघुवंशी, हल्का रघुवंशी, रमेश अहिरवार के साथ नाले तरफ जाते देखा है, मेरा भाई उसी दिन से घर नही पहुचा है। मृतक की जानकारी न लगने के बाद 7 दिसम्बर को मृतक महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
शिकायत में कहा गया है कि मृतक महेश के शव को पुलिस ने 12 दिसंबर को गांव के पास नाले में आरोपियों के बताने के बाद बरामद किया था, पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था बाद में छोड़ दिया जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ाकर रहा है।

मृतक की हत्या सर में गम्भीर चोट मारने से हुई है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आ चुकी है वही सभी आरोपियों की निशानदेही पर ही शव को जमीन से बाहर निकाला गया था। जिसके बाद भी पुलिस ने सभी आरोपियों को खुला छोड़ दिया है वे सभी आरोपी हम गरीबो को धमकी दे रहे कि कोई कार्यवाही की तो हमसे बुरा कोई न होगा।

पुलिस की जघन्य हत्याकांड में अभी तक हत्या के आरोपियों को नही पकड़ पाना , कई सवाल पैदा कर रही है।

Comments are closed.

Translate »