दिल्ली में भी नवरात्र का असर फीका , घर मे कर रहे देवी आराधना, कालका जी , छतरपुर ओर झंडेवालन मंदिरों में भक्तों की संख्या हुई कम।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोविड 19 का डर अभी भी बरकरार है , सरकार ने भले ही अनलॉक कर दिया हो, लेकिन महामारी का डर अभी भी लोगो मे भरा हुआ है। नवरात्रि पर दिल्ली के अधिकांश प्रसिद्ध मंदिर भीड़भाड़ से बचे हुए है , कालका जी , झंडेवालान और छतरपुर के मंदिरों में देवी के दर्शन करने वालो की संख्या कम हो गई है।
बता दे कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों सम्पूर्ण लॉक डाउन हो गया है लेकिन लोगो के अंदर अभी भी डर बना हुआ है, वैसे लोग घरों से निकल जरूर रहे है लेकिन पूरी सावधानी के साथ , लेकिन दिल्लीवासी भीड़ से बचते देखे जा रहे है। शारदीय नवरात्रि में भी दिल्ली के बड़े मंदिर सुने दिखाई दे रहे है कालका जी मे माता काली के भक्तों में भी कमी देखी जा रही है तो देशबन्धु मार्ग झंडेवालान पर दिखाई देने वाली भक्तों की भीड़ भी अब कम नजर आ रही है नवरात्रि में यहां लाइन लगकर घण्टो इंतज़ार के बाद दर्शन होते थे लेकिन कोरोना के चलते झंडेवालन में दर्शन आसान हो गए है। उधर कुतुब मीनार के पास छतरपुर में भी मंदिर में पहले की तरह धूमधाम नही है , जैसे पिछले सालों तक भक्तों की भीड़ देखने को मिलती थी अब वैसा माहौल नही है , छतरपुर में भी देवी के दर्शन करना आसान हो गया है।
Comments are closed.