ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

बनखेड़ी निवासी सुगर और राइस मिल मालिक की आधा दर्जन फर्मो पर आयकर के छापे

आयकर विभाग के अधिकारियो का कहना है कि पिछले सालो से लगातार टेक्‍स चोरी सहित बेनामी संपत्ति की जानकारी मिल रही थी.

होशंगाबाद. जिले के बनखेडी से लगे ग्राम ठैनी निवासी माहेश्‍वरी परिवार के सभी उधोगे पर गुरूवार की सुबह से ही सभी 7 फर्मो की मिलो और कार्यलयो पर आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई की है, जिससे क्षेञ के बडे व्‍यापारियो में हड़कंप मच गया है. आयकर अफसरो की टीमें अलसुबह ही इनोवा गाडिय़ों से इन फर्मों पर पहुंच गई थी। यह सभी मिलें बनखेड़ी के मशहूर ठैनी सुगरमिल मालिक माहेश्‍वरी की है। जिन पर इनकम टैक्स की एक दर्जन से अधिक टीमें पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग पिछले कुछ सालो से इन फर्मो पर नजर रख रहा था, जानकारी के चलते विभाग को टेक्‍स चोरी सहित बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से लगातार मौका देखकर एक साथ सभी 7 ठिकानो पर छापामार कार्रवाई की गई है.

खंगाले गए एक साथ सभी फर्मो के दस्तावेज
टीम ने मिलों के कार्यालयों पर पहुंचकर दस्तावेज खंगालने शुरू किए हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि इस पूरे ग्रुप पर काफी समय से नजर थी। अब देखना हैं कि कितने की टैक्स चोरी निकलती हैं।

इन मिलों पर हुई कार्रवाई
जय गिरराज राइस मिल खापरखेड़ा, राइस मिल शोभापुर, रामदेव शुगर मिल बनखेड़ी, शक्ति शुगर मिल कौडिय़ा, सहित बैतूल और गुजरात बार्डर पर स्थित शुगर मिल, पिपरिया में श्रीजी एग्रो, श्रीनाथ ट्रेडर्स जो की अनाज का काम करती हैं। इन जगहों पर छापा पड़ा।
टीम के साथ पहुंचा पुलिस बल
बता दें आयकर की टीम इनोवा गाडिय़ों से छापा मारने के लिए एक ही समय में अलग-अलग जगहों पर पहुंची थी। टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे। टीम ने कार्यालय पहुंचते ही अंदर से गेट बंद कर कार्रवाई शुरू ही। बता दें कि आयकर विभाग की कार्रवाई से कई बडे व्‍यापारी अपनी दुकान और कार्यालय बंद कर नदारद हो गए है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!