ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
आसपास

फटी जेब से वादे करते हैं नामदार, पता ही नहीं कि देश में 125 जगह मोबाइल बन रहे: मोदी

जबलपुर। नामदार जहां जाते हैं, फटी जेब से मोबाइल की फैक्टरी लगाने का वादा कर देते हैं। मेड इन मंदसौर, मेड इन चित्रकूट, मेड इन जबलपुर, मेड इन इंदौर मोबाइल बनाने का दावा करते हैं। हकीकत यह है कि 2014 तक देश में सिर्फ 2 मोबाइल फैक्टरी थीं। उन्हें पता ही नहीं कि अब देश में 125 मोबाइल फैक्टरियां हैं। इनमें देश के 5 लाख नौजवानों को रोजगार मिला है। भारत अब मोबाइल निर्यात करता है। यही कारण है कि स्मार्ट फोन की कीमत तेजी से कम हुई है।

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में हुई आमसभा को संबोधित करते हुए कही। 2 लाख की क्षमता वाले खचाखच भरे ग्राउंड में उन्होंने कहा कि नामदार ने हर जगह घोषणा की लेकिन कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ही मेड इन चित्रकूट, जबलपुर, मंदसौर मोबाइल का जिक्र नहीं है। यानी उनकी पार्टी ही उन्हें सीरियसली नहीं लेती तो हमें क्यों लेना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि 55 सालों में कांग्रेस ने देश को बदहाली के सिवा क्या दिया। तीन सालों में प्रगति कार्यक्रम के दौरान मैंने उन घोषणाओं को ढूंढा जिनके शिलान्यास पत्थर तक गायब हो गए थे। 12 लाख करोड़ रुपए की राशि से इन प्रोजेक्टों को दोबारा शुरू किया। नरसिंहपुर के गाडरवारा में सुपर थर्मल प्रोजेक्ट भी ऐसा ही था, जिसे 12 हजार करोड़ रुपए दिए। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।
55 साल वाले बुरे दिन मत आने देना

मोदी ने कहा कि 55 सालों में आपको बदहाली के सिवा क्या मिला। सड़कें जर्जर थीं। अस्पतालों के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था। बिजली का संकट था। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे दिन दोबारा चाहिए। लोगों ने न में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 10 साल केंद्र में मैडम की रिमोट कंट्रोल सरकार ने शिवराज को काम से रोके रखा। अब 4.5 सालों में काम में तेजी आई है। उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि 55 साल वाले बुरे दिन दोबारा मत आने देना। 28 नवंबर को कमल के निशान पर ही मतदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!