ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsक्राइम अलर्टवायरल न्यूज़

खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

सोहागपुर. नर्मदापुरम जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 800 रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री सांई कृष्णा एस थोटा (IPS) के निर्देश पर की गई। जिले में अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन से संबंधित मिल रही शिकायतों के आधार पर सभी थाना प्रभारियों को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में एसडीओपी सोहागपुर के मार्गदर्शन में थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई:
थाना स्टाफ सउनि सुनील कुमार भंवर को मुखबिर से सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास, तारबहार सोहागपुर में एक महिला अवैध शराब रखे हुए है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपिया सुम्मी उर्फ सुमित्रा पति विनोद राय (उम्र 30 वर्ष, निवासी तारबहार सोहागपुर) के पास रखी दो प्लास्टिक बॉटलों में 4 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत करीब ₹320) जब्त की। इस पर थाना में अपराध क्र. 614/25, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दूसरी कार्रवाई:
इसी दौरान उनि मुकेश सोनी के नेतृत्व में कस्बा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपिया सुजाता मंडल पति देवाशीष मंडल (उम्र 23 वर्ष, निवासी कब्रिस्तान के पास, तारबहार सोहागपुर) के पास से तीन प्लास्टिक बॉटलों में कुल 6 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत करीब ₹480) जब्त की गई। इस पर अपराध क्र. 615/25, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम की प्रमुख भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक ऊषा मरावी, उनि मुकेश सोनी, सउनि सुनील कुमार भंवर, प्र.आर. 471 विनोद नागर, प्र.आर. 77 नरेन्द्र पटेल, आर. 477 विवेक एवं आर. 744 मनोहर दायमा की सराहनीय भूमिका रही।

खबर का असर:
कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की इस सख्ती से आमजन में राहत की भावना है और स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा

वही 2 जगहों पर कार्रवाई के बाद मात्र 10 लीटर शराब जप्त हुई. ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि जहा प्रतिदिन 200 से 300 शराबी आते हो वहां सिर्फ मात्र 10 लीटर शराब जप्त होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.

संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर

Adab Khan

आदाब खान मिडिया क्षेत्र में काम करने वाले युवा है जिन्होंने इलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए वीडियो एडिटिंग सहित वॉइस ओवर और खबरों के प्रस्तुतिकरण में पहचान बनाई है. आदाब खान को एंकरिंग में भी महारत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!