ब्रेकिंग
समाजसेवी कन्‍नू लाल के जन्‍म दिन पर धार्मिक स्‍थलों के लिए एक लाख रूपये दान किये जायेगें बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे
खास खबरे

शिवराज- प्रदेश की जनता मुझसे नहीं, कांग्रेस से नाराज; कमलनाथ- भाजपा लूट और झूठ की सरकार

मंदसौर/नीमच। देश में 70 में से 54 साल कांग्रेस ने सरकार चलाई, लेकिन एेसी सरकार चलाई कि मप्र को तबाह और बर्बाद कर दिया। अब कांग्रेसी विज्ञापन में कह रहे हैं कि गुस्सा आता है। गुस्सा जनता को नहीं मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण कांग्रेसियों को आता है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे शनिवार को मल्हारगढ़, गरोठ और रतनगढ़ में सभा को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने इस दौरान 2022 तक पक्के मकान व 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शिवराज ने कहा- कांग्रेस एक कनफ्यूज पार्टी है, वे क्या सरकार बनाएंगे। कांग्रेस ने प्रदेश को सिवाए तबाही-बर्बादी के कुछ नहीं दिया। निर्दलीय की कोई अहमियत नहीं है। अपने वोट महत्व समझें तथा प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाएं। कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने वालों की कमी नहीं है, तभी तो किसी चेहरे को सामने नहीं किया।

घोषणापत्र नहीं जुमला पत्र
कटनी/सिवनी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार, लूट और झूठ की सरकार है। शनिवार को कटनी जिले के स्लीमनाबाद और सिवनी के लखनादौन में जनसभा को संबोधित करते हुए नाथ ने कहा कि किसानों की हत्या, बेरोजगारी, बलात्कार में मध्यप्रदेश नंबर वन है। यह वह भाजपा सरकार है, जिसने युवाओं को रोजगार से वंचित रखा है।

नाथ ने कहा- भाजपा गंगा और नर्मदा को साफ करने की बात कहती है, लेकिन उसकी खुद की नीयत साफ नहीं है। नाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही किसानों का कर्जा माफ, बिजली हाफ और भाजपा साफ। स्लीमनाबाद में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में घुटन सी महसूस हो रही थी, क्योंकि भाजपा दौलत की भूखी है, जहां लोगोंं के साथ छलावा किया जाता है। कमलनाथ ने लखनादौन में कहा- भाजपा और प्रधानमंत्री हमें राष्ट्रवाद की शिक्षा न दें। नाथ ने नारा दिया कि हम लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!