ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
Breaking Newsक्राइम अलर्टदेशराज्य

भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर में अनोखा एक मामला सामने आया है भाभी ने अपनी सहेली से दोस्ती कराने की बात कहकर देवर की नग्न तस्वीरें खींची फिर किया ब्लैकमेल

नवलोक समाचार, ग्वालियर।

ग्वालियर में एक महिला ने अपने ही देवर को अपनी सहेली से दोस्ती कराने का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसा दिया। बाद में उसका न्यूड वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए न देने पर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला, उसकी सहेली सहित सभी 6 आरोपियों को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया कैश और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और आशंका जताई जा रही है कि ये गैंग पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।मुरैना जिले के रिठौरा कलां स्थित गांव पिपरसेवा निवासी 23 वर्षीय रविंद्र कुशवाह प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी रिश्ते की भाभी ओमवती कुशवाह (निवासी काल्पीब्रिज, ग्वालियर) ने कॉल कर ग्वालियर बुलाया था। ओमवती ने रविंद्र से कहा कि वह उसे अपनी सहेली रूकमणि से दोस्ती कराएगी।

रविंद्र के ग्वालियर पहुंचने के बाद रूकमणि भी वहां आ गई। इसके बाद 15 अक्टूबर को ओमवती और रूकमणि उसे गोवर्धन कॉलोनी ले गईं। बातचीत के दौरान उसे कपड़े उतारने को मजबूर किया गया और उसी समय ओमवती के साथी कौशल परमार, अंकित वर्मा और आदित्य भदौरिया वहां पहुंच गए।इन लोगों ने रूकमणि से जबरदस्ती करने का आरोप लगाकर रविंद्र के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसकी जेब से 8,000 रुपए नकद और मोबाइल फोन छीन लिया गया, साथ ही फोन-पे का पासवर्ड भी जबरन पूछ लिया गया। इसके अलावा उसकी बाइक भी छीन ली गई।

बाद में आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किसी तरह खुद को छुड़ाकर रविंद्र थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Mukesh Awasthi

विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सकारात्मक और सामाजिक न्याय की सोच के साथ पिछले 25 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया प्लेटफार्म पर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!