नवलोक समाचार , होशंगाबाद। देश भर में इन दिनों धरती के भगवान बनकर लोगो की जान बचाने के लिये मेडिकल स्टाफ दिन रात एक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सजगता से होशंगाबाद जिले में अभी तक एक भी केस कोरोना पाजिटिव नही मिला है । इसके साथ साथ मेडिकल और पेरा मेडिकल स्टाफ मिलकर लोगो को जागरूक करने के साथ साथ कोरोना के डर को भी दूर कर रहा है , ऐसे स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिये मीडियाकर्मियों ने अस्पताल पहुचकर तालिया बजाकर और ऐ वतन तेरे लिये गीत को गाकर सनर्थन दिया।
बता दे कि कोरोना महामारी से देश ही नही पूरे विश्व मे मानव जीवन को बचाने के प्रयास किये जा रहे है , जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग के सभी मेडिकल ओर पेरा मेडिकल स्टाफ रातदिन मेहनत कर रहा है , बता दे कि मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले में अभी तक सभी संदिगध लोगो की जांच किए जाने के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिससे जिला फिलहाल सुरक्षित है , स्वास्थ्य विभाग की सजगता को देखकर होशंगाबाद के सोहागपुर में शासकीय अस्पताल पहुचकर सभी स्थानीय पत्रकारों ने बीएमओ डॉक्टर रेखा गौर , डॉक्टर कमलेश विस्वास सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिये एक साथ तालियां बजाई और देश के लिये समर्पण भावना व्यक्त करने वाले गीत दिल दिया है जान भी देगे ऐ वतन तेरे लिये को सामूहिक रुप से गाया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में भले ही कोरोना की जांच की कोई व्यवस्था न हो लेकिन , यहां आने वाले लोगो को जागरूक रहने की सलाह जरूर दी जाती है। इस दौरान सभी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के साथ नगर के पत्रकार राजेश शुक्ला , अमित बिल्लोरे , पवन सिंह चौहान , सतीश चौरसिया , स्वेतल दुबे , सौरभ सोनी , रितेश साहू आदि मौजूद रहे ।।
Comments are closed.