मध्‍य प्रदेश में कक्षा 10 वी और 12 वी को छोड़ सभी को जनरल प्रमोशन- सीएम शिवराज ने की घोषणा

नवलोक समाचार, भोपाल. पूरी दुनिया में दहाशत का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस ने मानव जीवन को हलाकान कर दिया है, ऐसे देश और प्रदेशो की सरकारे लोगो की जान बचाने के सभी प्रयास कर रही है, जिसके लिए प्रशासनिक स्‍तर पर कदम उठाये जा रहे है, हर राज्य की सरकारें लोगों को अनेक सुविधाएं मुहिया करा रही है। स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई का हर्जा ना हो इसके लिए भी सरकार प्रमोट करने का विकल्प चुन रही हैं।  मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य मंञी शिवराज सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्‍यम से छाञ छाञाओ को कहा है कि कक्षा दसवी और बारहवी को छोडकर सभी कक्षाओ को जनरल प्रमोशन दिया जायेगा, 10 वी ओर 12 की कक्षाओ की परीक्षा लाक डाउन खोले जाने के बाद आयोजित कि जायेगी.

Test
फाइल फोटो

मध्य प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। बता दें कि निजी स्कूल जो कि एमपी बोर्ड से संबद्ध हैं, अभी तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद हैं। इस कारण मूल्यांकन और रिजल्ट दोनों में देरी हो रही है। अभी तक यह कहना मुश्किल है कि ये स्थिति कब ठीक होगी। इसलिए सरकार छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला करने वाली है। ये प्रमोशन छात्रों के सालभर के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। इस हेतु सभी शासकीय और अशासकीय संस्‍थाओ को आदेशित भी किया जा रहा है. मध्‍य प्रदेश में शिक्षा को लेकर मुख्‍यमंञी का ये बडा फैसला बताया जा रहा है.

Comments are closed.

Translate »