छतरपुर के नौगांव में कोरोना वायरस प‍ीडि़तो के संदेह में हंगामा – लोगो ने कहा बाहर करो संदिग्‍धो को

नवलोक समाचार, छतरपुर.छतरपुर के खजुराहो में विस्‍तारा एयर लाइन्‍स से मुंबई वाराणसी जाने वाली फलाईट में कोरोना वायरस संदिग्‍ध 9 विदेशी पर्यटको सहित एक टूर गाइड को खजुराहो एयरर्पोट से मेडिकल चेकअप के लिए एम्‍बूलेंस से छतरपुर जिले के नौगांव टी वी अस्‍तपाल लाया गया था, वही नौगांव के टी वी अस्‍पताल में मौजूद मरीजो को आनन फानन में अस्‍पताल से बाहर कर दिया गया था, प्राप्‍त जानकारी के चलते एयरपोर्ट डायरेक्‍टर द्वारा पर्यटको को सतर्कता के चलते जांच के लिए नौगांव टीवी अस्‍पताल भेजा गया था,  जिसको लेकर स्‍थानीय नागरिको ने हंगामा कर जाम लगा दिया. घटना बुधवार रात की है.

Test

नौगांव के टी वी अस्‍पताल में कोरोना वायरस के संदिग्‍ध लोगो को भेजा गया था, जिस पर अस्‍तपाल प्रबंधन द्वारा अस्‍पताल में पहले से भर्ती मरीजो को बाहर कर दिया गया, जिससे नाराज स्‍थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशासन से मांग कर कहा कि इन संदिग्‍ध लोगो को शहर से बाहर किया जाए, उनका इलाज वहां करवाया जाए जहां कोरोना के टेस्‍ट अथवा उपचार संभव हो, इस बात को लेकर लोगो और पुलिस सहित स्‍थानीय प्रशासन के बीच विवाद भी हुआ, लोगो हंगामा करते हुए बीच सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद छतरपुर कलेक्‍टर ने लोगो का समझाइस देकर कहा कि संदेह के चलते जांच के लिए भेजा गया था वह कोरोना से पीडित नही है.

बता दे कि मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में खजुराहो पर्यटन स्‍थल पर हजारो की संख्‍या में विदेशी पर्यटक भ्रमण को आते है. अभी तक मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा कोराना को लेकर कोई गाइड लाइन भी जारी नही की है और न ही कोराना जैसी भयाभय बीमारी से बचने के लिए कोई तैयारी की है. छतरपुर जिला कलेक्‍टर शीले्द्र सिेह ने बताया कि विेदेशी पर्यटको को कोराना वायरस के संदेह में उनकी ऐम्‍बेसी के कहने पर चेक अप करवाया गया, डाक्‍टरो की टीम पर चेक किया है, वह कोरोना पीडित नही है उन्‍हे वापिस भेजा जा रहा है.

 

Comments are closed.

Translate »