नवलोक समाचार.
जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन रफ्तार पकड़ने लगा है। कश्मीर में घटती प्रशासनिक पाबंदियों के साथ ही शनिवार को 12 दिनों से बंद पड़े 23 हजार लैंडलाइन फोन बहाल हो गए।17 टेलीफोन एक्सचेंज ने भी काम करना शुरू कर दिया है। 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है और सोमवार से कश्मीर में प्राथमिक स्कूलों में अकादमिक गतिविधियां बहाल करने के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।
प्रशासन ने जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, ऊधमपुर, सांबा, कठुआ और रियासी में शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी।
शरारती तत्वों ने किया पथराव (प्रशासनिक पाबंदियों में ढील और लैंडलाइन फोन की बहाली का असर शनिवार को जवाहर सुरंग से लेकर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा तक नजर आया। उन्होंने बडगाश नगर, छन्नपोरा, नटीपोरा, रामबाग, आंचर-सौरा के अलावा उत्तरी कश्मीर के सोपोर, हारत्रठ सिगपोरा में खुली दुकानों और सड़कों पर दौड़ते वाहनों पर पथराव किया) स्कूल-कॉलेज खेलने का प्रयास : वादी में सोमवार को प्राथमिक स्कूल खोलने का जिक्र करते हुए रोहित कंसल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले एक सप्ताह के दौरान पूरी वादी में अकादमिक गतिविधियां बहाल हो जाएं। हमने विभिन्न जिलों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप क्रमानुसार स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है।
हटने लगी पाबंदियां वादी में तनाव के बावजूद कोई बड़ा हिसक प्रदर्शन न होने और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में जनसहयोग को देखते हुए प्रशासन ने पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है।ऐसे में दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं और सड़कों पर आवाजाही भी बढ़ी है। IGP कश्मीर SP पाणी ने बताया कि कानून व्यवस्था में सुधार को देखते हुए शनिवार को पूरी वादी में 35 पुलिस थाना क्षेत्रों के कार्याधिकार क्षेत्र में प्रशासनिक पाबंदियों में ढील दी गई है।
सभी 96 एक्सचेंज बहाल करने प्रयास राज्यपाल के प्रमुख सचिव रोहित कंसल और कश्मीर रेंज के पुलिस आइजी एसपी पाणि ने बताया कि पूरी वादी में 96 टेलीफोन एक्सचेंज हैं। इनमें से 17 टेलीफोन एक्सचेंज को बहाल कर दिया गया है। रविवार की शाम तक हर एक्सचेंज बहाल हो जाएगी। साभार – नई दुनिया वेब पोर्टल
Comments are closed.