हिमाचल और कश्मीर में फिर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में पारा 3 डिग्री तक नीचे आने के असार

शिमला/श्रीनगर. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार रात जोरदार बर्फबारी हुई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। इससे राज्य का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ताजा बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है।
शिमला के आसपास भी हुआ हिमपात
मौसम विभाग के मुताबिक, डलहौजी में 30 सेमी, मनाली में 23 सेमी, केलंग में 9 सेमी, कुफरी और कल्पा में 8-8 सेमी और शिमला में 3.5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।

सोमवार को राज्य में मौसम खुला रहने का अनुमान है, ऐसे में सैलानियों की तादाद बढ़ने के आसार हैं। शिमला में जनवरी में यह दूसरा और मौसम का तीसरा हिमपात है। इससे पहले यहां 6 जनवरी और 12 दिसंबर को बर्फ गिरी थी।

कुफरी, फागू, नारकंडा और खड़ा पत्थर हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन इससे इन इलाकों का शिमला के ऊपर इलाकों से सड़क संपर्क टूट गया है। राहत की बात ये है कि रविवार को मौसम खुला होने से इन मार्गों के जल्द खुलने की उम्मीद है।

Test

मौसम विभाग के मुताबिक, धर्मशाला में रविवार को 2.2 डिग्री, कल्पा में माइनस 4.8 डिग्री और मनाली में माइनस 1.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इससे राज्य का देश केक बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर में नजर आ रहा है।

Comments are closed.

Translate »