भोपाल . पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए भोपाल पुलिस ने भी रोस्टर तैयार कर लिया है। राजधानी में पुलिसकर्मियों को पहला वीक ऑफ गुरुवार को मिलेगा। इस दिन आठ इंस्पेक्टर समेत करीब 450 पुलिसकर्मी छुट्टी पर रहेंगे।
इनमें जिले के थानों में पदस्थ 350 और बटालियन से अटैच 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। तैयार रोस्टर के तहत हर थाने से करीब आठ पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। इनकी अनुपस्थिति में पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम के रिजर्व बल का इस्तेमाल किया जाएगा। टीआई के साप्ताहिक अवकाश के दिन सीनियर सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी माना जाएगा।
पीएचक्यू से मंगलवार को जारी निर्देश में इस बात का ख्याल रखा गया है कि टीआई चहेतों के लिए खास व्यवस्था न कर सकें। इसलिए स्टाफ के साप्ताहिक अवकाश को निरस्त करने के अधिकार थाना प्रभारी को नहीं दिए गए हैं। साप्ताहिक अवकाश केवल जिले के पुलिस अधीक्षक ही निरस्त कर सकेंगे।

इसके बाद उन्हें डीआईजी या आईजी को साप्ताहिक अवकाश निरस्त करने की ठोस वजह भी बतानी होगी। साप्ताहिक अवकाश देने का प्रयोग तीन साल पहले भी अशोका गार्डन थाने से शुरू किया गया था, लेकिन फोर्स की कमी के कारण दो माह बाद ही पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई। अफसरों का दावा है कि इस बार साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था जारी रहेगी।
इनको नहीं मिलेगा अवकाश
पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और ऑफिस स्टाफ में पदस्थ हैं, उनको साप्ताहिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। इसी तरह एसएएफ में भी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
ऐसे लागू होगी थानों में अवकाश की व्यवस्था…
अवकाश के लिए पुलिस अधीक्षक जिले में थाना एवं चौकियों में पदस्थ कर्मियों का रोस्टर तैयार करेंगे। इसमें हर पुलिसकर्मी को पता होगा कि उसका अवकाश किस दिन रहेगा। वीवीआईपी दौरे और कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति में पुलिसकर्मी को अवकाश नहीं दिया जाता है तो दो दिन की अधिकतम सीमा में उसे अवकाश दिया जाएगा। अवकाश उसी महीने में लेना होगा। प्रारंभिक तौर पर साप्ताहिक अवकाश टीआई और अधीनस्थों को दिया जाएगा। एसएएफ में आरक्षक से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को मिलेगा।
अभी दोपहर 12.05 बजे रवानगी और सुबह 11.55 पर वापसी की व्यवस्था है। इस पर तत्काल रोक लगेगी। सामान्य अवकाश में रवानगी शाम के रोल काल के बाद दी जाएगी और सुबह की गणना या रोल काल के समय अामद कराई जाएगी।
साप्ताहिक अवकाश के साथ अन्य अवकाशों का लाभ भी मिलेगा। लेकिन साप्ताहिक अवकाश पर रवानगी रात्रि ड्यूटी करने के बाद दी जाएगी और अन्य अवकाश की गणना अगले दिन से होगी। थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को रात्रि ड्यूटी के बाद 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार मिलेगा।
थानों में पदस्थ हैं करीब 2600 पुलिसकर्मी
भोपाल के 43 थानों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के लगभग 2600 पुलिसकर्मी तैनात हैं। हालांकि, थानों में फोर्स, स्वीकृत बल से बेहद कम है। राजधानी के थानों में स्वीकृत बल में 25 से 30 प्रतिशत पुलिसकर्मियों की कमी है। ऐसे में अवकाश देने पर थाने के शेष पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त काम करना पड़ेगा। हालांकि अफसरों का कहना है कि पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम में काफी रिजर्व बल होता है, इसलिए कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। अवकाश सभी को दिया जाएगा।
Comments are closed.