सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकी हमला, 4 सैनिक व 4 आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक सैनिक प्रशिक्षण शिविर पर आतंकवादियों के हमले में चार सैनिक और चार आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. मीडिया के अनुसार चार आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के लोरलई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर के प्रशिक्षण केन्द्र में घुसने का प्रयास किया. आतंकवादियों ने गोलीबारी की और जांच चौकी में घुस गये. अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर समेत चार आतंकवादी मारे गये. हमले में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गये है और दो अन्य घायल हो गये. हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि आतंकियों ने लोरालाई क्षेत्र स्थित प्रशिक्षण क्षेत्र में बड़ा विस्फोट करने की साजिश रची थी. हालांकि, सैनिकों ने आतंकियों को जवाब दिया. आतंकी जब अपने मंसूबों में नाकामयाब होने लगे तो उन्होंने चेक पोस्ट पर फायरिंग करते हुए अंदर घुसने की कोशिश की. वहीं पर सैनिकों ने चारों आतंकियों को मार गिराया.

Test

पिछले साल जुलाई में भी पाकिस्तान की दो चुनावी रैलियों में किये गये शक्तिशाली बम विस्फोटों में शीर्ष राष्ट्रवादी नेता समेत कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गये थे. आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मासतुंग क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता सिराज रायसानी को निशाना बनाया था.

हालांकि, उनसे मुकाबला करने के दौरान चार सैनिक भी मारे गए. दो अन्य सैनिक घायल हुए हैं. सैनिकों की सतर्कता से आत्मघाती हमलावर भी मारा गया, जिसके जरिये आतंकी बड़े विस्फोट को अंजाम देना चाहते थे. आतंकवादी रहवासी क्षेत्र में नहीं घुस जाते तो मरने वालों की संख्या कई गुना अधिक होती.

Comments are closed.

Translate »