10 दिन में सुलझ जाएगा राम मंदिर विवाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- प्रेस रिव्यू

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मामले पर एक बार फिर अपने तेवर तेज़ किए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार, अमित शाह ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना इस मामले की सुनवाई हो, तो राम मंदिर का मसला 10 दिन में ख़त्म हो जाएगा.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर अपने निश्चित स्थान पर ही बनेगा.

ख़बर में बताया गया है कि अमित शाह ने जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली मामले की सुनवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट जल्दी से जल्दी इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.

Test

अमित शाह ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो भी आए, देश के सभी लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं.”
नीति आयोग ने बुधवार को कहा कि कृषि ऋण माफी से किसानों के एक तबके को ही लाभ होगा और कृषि समस्या के हल के लिए यह कोई समाधान नहीं है.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, कृषि क़र्ज़ माफ़ी को लेकर जारी बहस के बीच नीति आयोग ने ये बात कही.

कांग्रेस ने हाल ही में तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने की घोषणा की है. इसके अलावा बीजेपी ने भी असम में किसानों का क़र्ज़ माफ करने का ऐलान किया.

ख़बर के मुताबिक़, बुधवार को एक कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ”कृषि क्षेत्र में संकट के लिए कृषि ऋण माफ़ी कोई समाधान नहीं है बल्कि इससे केवल कुछ समय के लिए राहत मिलेगी.”

नीति आयोग के सदस्य (कृषि) रमेश चंद ने भी कुमार की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि क़र्ज़ माफी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इससे किसानों के केवल एक तबके को लाभ होगा.

Comments are closed.

Translate »