कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपने गोत्र का खुलासा किया है। अब उनके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी अपने गोत्र के बारे में बताया है। उन्होंने अपने सिंदूर लगाने की वजह भी बताई है। एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए स्मृति से उनका, उनके बच्चों और पति का गोत्र पूछा था।
स्मृति ने उस सवाल का जवाब दिया और कहा, “मेरा गोत्र कौशल है जैसाकि मेरे पिता का है, उनके पिता का है और उनके पिता का है….मेरे पति और बच्चे पारसी हैं, इसलिए उनका गोत्र नहीं है। मैं हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं और इसलिए सिंदूर लगाती हूं।” अपने इस ट्वीट का स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने एक और ट्वीट किया, ” मेरा धर्म हिंदुस्तान है, मेरा कर्म हिंदुस्तान है, मेरी आस्था हिंदुस्तान है, मेरा विश्वास हिंदुस्तान है।”
बता दें पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी उनके गोत्र को लेकर निशाना साधा गया था। जिसके बाद राहुल ने पुष्कर में अपना गोत्र बताया। उनसे यहां जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर के पुजारी ने गोत्र पूछा था। जवाब में राहुल ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह कौल दत्तात्रेय ब्राह्मण हैं।

मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे के समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल से पूछा था, “हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं क्या गोत्र है आपका?”
राहुल ने अपने गोत्र के बारे में जानकारी देते हुए पुजारी से कहा कि वह कौल यानी कश्मीरी ब्राह्मण हैं। उनका गोत्र दत्तात्रय है। जिसके बाद उनकी पूजा संपन्न कराई गई। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान भी राहुल ने कई मंदिरों के दर्शन किए हैं।
Comments are closed.