नरेला परिवार की सेवा का एक मौक़ा और दें – विश्वास सारंग

भोपाल। सत्ता घात लगाकर नहीं मिलती, उसके लिए सेवा और तपस्या करनी पड़ती है। कांग्रेस को यह बात जान लेनी चाहिए। सत्ता के लिए सेवा का भाव होना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने यह उद्गार नरेला से भाजपा प्रत्याशी श्री विश्वास सारंग के समर्थन में सेमरा सब्ज़ी मंडी चौराहे पर आयोजित आमसभा में प्रकट किए।

Test

सुश्री उमा भारती ने कहा कि विश्वास सारंग ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ही सेवा से की। वह पहले पार्षद बने, फिर विधायक और फिर मंत्री बने लेकिन हर बार उनकी सेवा भावना बढ़ी।

उन्होंने कहा कि वह नरेला को चुनाव क्षेत्र नहीं अपना परिवार मानते हैं। सबकी सेवा में जुटे रहते हैं, उनके चेहरे पर कभी शिकन नहीं होती। विश्वास सारंग को कभी ग़ुस्सा होते नहीं देखा, सबकी सेवा में ही उनको आनंद मिलता है। उन्होंने नरेला को अपना परिवार बना लिया है और इसी में रच-बस गये हैं। उनकी जीत सुनिश्चित है। आप सब उन्हें एक बार फिर से सेवा का मौक़ा दें।

Comments are closed.

Translate »