छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि हर चुनाव के अपने अलग-अलग मायने होते हैं। 28 नवंबर को आपका फैसला मप्र की तकदीर बदलेगा। जनता लूट और झूठ की सरकार को समझ गई है। प्रदेश के विकास में गति लाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को व्यवसाय और रोजगार की तड़प है। मैंने छिदवाड़ा के लिए पूरी जवानी समर्पित कर दी। बदलता हुआ छिंदवाड़ा आपके सामने है।
कमलनाथ बोले- भ्रष्टाचार और अपराध में मप्र नंबर वन है। पीएम मोदी रोजगार की नहीं कमलनाथ की बात करते हैं। उनके द्वारा की गई नोटबंदी से सूट-बूट वाले लाइन में नहीं लगे, आम जनता परेशान होती रही। प्रचार के आखिरी दिन कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले में अलग-अलग 6 जगह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
Comments are closed.