मध्यप्रदेश में अंधेरगर्दी चौपट राज नही चलेगा- पीसी शर्मा

भोपाल- कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने शनिवार को वार्ड 30 के हर्षवर्धन नगर से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया। यहां उन्होने गरीब बस्ती में रहने वाले मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि वक़्त बदलने वाला है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही महिलाओं को सुरक्षा कवच वाला स्मार्टफ़ोन, ‪बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा, ‪युवाओं के लिये सरकारी नौकरी, ‪व्यापम बंद होगा, परिक्षाओं में पारदर्शिता लाई जायेगी, कारोबार के लिये आसान क़र्ज मिलेगा, किसानों का क़र्ज़ा माफ, बिजली पूरी और बिल हाफ, व्यापारी को टैक्स व शुल्क में राहत देने का वचन पूरा किया जायेगा। शर्मा ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में अंधेरगर्दी चौपट राज चल रहा है अब यह राज नही चलेगा जनता भी अब सब समझ चुकी है। उन्होने बताया कि 15 सालों में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों पर अत्याचार, यौन शोषण और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हुई जिससे मध्यप्रदेश की ख्याति पूरे देश में धूमिल हुई। उन्होने कुपोषण के मामलों में भी सरकार पर निशाना साधा उन्होने कहा कि कुपोषण से लडने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हुए प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धी होती जा रही है जो चिंतनीय है। उन्होने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के मतदाताओं की सेवा करते हुए बेटियों की सुरक्षा, कर्मचारियों के हित, और गरीबो के हक की लडाई हमेशा लडते रहेंगे। मैने हमेशा आपके बीच में रहकर आपकी आवाज बुलंद की और विपक्ष में रहकर सरकार के हर जनविरोधी फैसलों की लडाई लडी अब आपकी बारी है आप कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें मैं आपको किए वादों को निभाउंगा। हर्षवर्धन नगर के बाद शर्मा ने दुर्गा नगर, शिव नगर, पंचशील की झुग्गी बस्ती में जाकर भी मतदाताओं से मुलाकात की। शाम को अम्बेडकर जयंती मैदान सेकंड स्टॉप पर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष प्रो.जोगेंद्र कवाड़े ने पी सी शर्मा जी के समर्थन मे सभा को संबोधित कर दलित, गरीब और मजदूरों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Comments are closed.

Translate »