सागर में सड़क हादसा; 9 लोगों की मौत, 7 जख्मी

सागर. उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे मालथौन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गाड़ी और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई, सात जख्मी हैं। मारे गए सभी लोग ललितपुर के रहने वाले हैं। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें कटर की मदद से निकाला गया।
सागर पुलिस के मुताबिक, टवेरा गाड़ी में 16 लोग सवार थे, वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सागर-झांसी हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

Comments are closed.

Translate »