आम आदमी पार्टी ने जारी किया शपथ पत्र, प्रदेश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा

भोपाल. कांग्रेस के वचन पत्र, भाजपा के दृष्टि पत्र के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप ने इसे शपथ पत्र का नाम दिया है। पार्टी ने भाजपा-कांग्रेस के घोषणा पत्रों की तरह ही अपने शपथ पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। आप नेता और दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने 100 रुपए के स्टाम्प पर यह घोषणा पत्र जारी किया है।

इसमें किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। इससे पहले आप ने आदिवासी घोषणा पत्र जारी किया था।

Test

किसान, महिला, युवाओं पर फोकस

आप ने इस शपथ पत्र में किसान, महिला, युवा और रोजगार पर फोकस किया है। साथ ही, इसमें भ्रष्टाचार मिटाने, सबको बिजली, पानी रोजगार देने, किसानों की खुशहाली, महिला सुरक्षा, महंगाई घटाने का वादा किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को घोषणा पत्र जारी करने की जरुरत नहीं। बल्कि उसे रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए।

Comments are closed.

Translate »