होशंगाबाद. होशंगाबाद की सोहगपुर पुलिस को चुनाव के पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है । यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 1एक क्विंटल 87 किलो गांजा जप्त किया है , बता दे की गांजा जिले के शोभापुर में किसी व्यक्ति के पास खेप सप्लाय की जा रही थी । पुलिस ने दोनों अरिपोयो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

वी ओ – जिले में नशे के बढ़ते कारोबार के चलते गांजा सप्लाय किया जाने की सूचनाएं तो मिलती थी , लेकिन जिला पुलिस को सोमवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विशाखा पट्टनम निवासी आप्पल रेड्डी और वनगांव बरुआ सागर झाँसी के संजीव कुमार को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कप्तान अरविन्द सक्सेना ने प्रेस वार्ता में बतया की दोनों आरोपी क्षेत्र में ही किसी को सप्लाय करने वाले थे जो पकड़े गए है। जप्त गांजे की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है , पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइट – अरविन्द सक्सेना एस पी जिला होषंगबाद ।
Comments are closed.