होशंगाबाद जिला कलेक्‍टर ने दी नसीहत- अप डाउन न करे मुख्यालय पर रहे अधिकारी कर्मचारीगण

नवलोक समाचार, होशंगाबाद।

होशंगाबाद जिले के नवागत कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी विभागो में पदस्थ अधिकारियो को जो जिला मुख्यालय में निवास नही करते हैं। जिले भर में ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी है जो भोपाल सहित आसपास से कई सालों से अपडाउन कर अपनी नौकरी कर रहे है। कलेक्‍टर की तरफ से सभी को निर्देशित किया है कि वे अप डाउन ना करे एवं जिला मुख्यालय में ही निवास करे।

Test

कलेक्टर ने इस संबंध में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को इस आशय का पत्र भी जारी किया है्, कि वे जिला मुख्यालय में बने रहे। श्री लवानिया ने कहा कि अधिकारियों के अन्यत्र स्थानो से आने के कारण शासकीय कार्यो के सुचारू निष्पादन एवं आमजन के प्रतिदिन के कार्यो में व्यवधान उत्पन्न होता है। साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारियों के समय पर कार्यालय में उपस्थित नही होने, समय से पूर्व कार्यालय से प्रस्थान करने एवं जिला मुख्यालय में निवास ना करना यह सिविल सेवा आचरण के नियमों के विरूद्ध भी है। कलेक्टर ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे जिला मुख्यालय में निवास कर शासकीय कार्यो एवं आम जन के कार्यो का समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करे। साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दी है कि यदि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में निवास नही करता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर सक्षम अधिकारी को भेजा जाएगा।

जिला मुख्‍यालय के अलावा तहसीलों में पदस्‍थ कर्मचारी भी करते है अपडाउन ।

एक तरफ होशंगाबाद‍ संभागीय मुख्‍यालय होने के बाद भी कई कर्मचारी और अधिकारी पिछले कई सालों से अपडाउन कर नौकरी कर रहे है। हम बता दें कि पिपरिया, सोहागपुर, बाबई और इटारसी में कई विभागों के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी सिविल सेवा नियमों का उलंघन कई सालों से कर रहे है। यहां सोहागपुर के एसडीएम ब्रजेश सक्‍सेना , जनपद पंचायत के सीईओ बलवान मवासे, क्रषि विभाग के आर पी अटारे, सहित कई स्‍कूलों के प्राचार्य भी अपडाउन कर ही नौकरी कर रहे है। ऐसा जिले की प्राय सभी तहसीलों के कर्मचारी कई सालों से करते आ रहे है। जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।

 

 

Comments are closed.

Translate »