ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
जिलादेशधर्म

अभिमन्यु-3 जागरूकता अभियान की शुरुआत, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर जोर

बाल्यकाल से ही लैंगिक समानता की सीख देगा “अभिमन्यु-3”

सोहागपुर। पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु-3” का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को सोहागपुर बस स्टैंड स्थित नवरात्रि दुर्गा उत्सव पर बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों, घरेलू हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान पुरुषों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए बताया गया कि समाज में लैंगिक समानता और पारस्परिक सम्मान की भावना बचपन से ही विकसित करना जरूरी है। अभियान का उद्देश्य अभिभावकों को प्रेरित करना है कि वे बच्चों को प्रारंभ से ही सामाजिक, नैतिक, मनोवैज्ञानिक और कानूनी ज्ञान दें, ताकि वे महिलाओं के प्रति संवेदनशील बन सकें। साथ ही आधुनिक तकनीक से फैल रही अश्लीलता से दूर रहने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि समय-समय पर बालकों की गतिविधियों का आकलन कर उन्हें संभावित दुष्परिणामों से अवगत कराना चाहिए। अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। “अभिमन्यु-3” को समाज में सुरक्षा, समानता और जागरूकता स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

रिपोर्ट आदाब खान 

 

Adab Khan

आदाब खान मिडिया क्षेत्र में काम करने वाले युवा है जिन्होंने इलेक्ट्रोनिक मिडिया के लिए वीडियो एडिटिंग सहित वॉइस ओवर और खबरों के प्रस्तुतिकरण में पहचान बनाई है. आदाब खान को एंकरिंग में भी महारत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!