सोहागपुर। पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु-3” का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को सोहागपुर बस स्टैंड स्थित नवरात्रि दुर्गा उत्सव पर बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों, घरेलू हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान पुरुषों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए बताया गया कि समाज में लैंगिक समानता और पारस्परिक सम्मान की भावना बचपन से ही विकसित करना जरूरी है। अभियान का उद्देश्य अभिभावकों को प्रेरित करना है कि वे बच्चों को प्रारंभ से ही सामाजिक, नैतिक, मनोवैज्ञानिक और कानूनी ज्ञान दें, ताकि वे महिलाओं के प्रति संवेदनशील बन सकें। साथ ही आधुनिक तकनीक से फैल रही अश्लीलता से दूर रहने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि समय-समय पर बालकों की गतिविधियों का आकलन कर उन्हें संभावित दुष्परिणामों से अवगत कराना चाहिए। अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। “अभिमन्यु-3” को समाज में सुरक्षा, समानता और जागरूकता स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
रिपोर्ट आदाब खान





