नवलोक समाचार, होशंगाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से युद्ध में जीत कर होशंगाबाद जिले के इटारसी नगर के 8 योद्धा अपने गृह जिले वापस लोट आए हैं, उन्हें स्वस्थ्य पाए जाने पर चिरायू अस्पताल भोपाल से कल शाम छुट्टी दे दी गई थी। जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे बेहतर प्रयासो एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक सर्वे, सेम्पलिंग, स्क्रीनिंग से कोरोना संक्रमित मरीजो को चिन्हित कर उनके उचित उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं।
चिरायू अस्पताल भोपाल से लोटे 8 व्यक्तियों का मंडल प्रशिक्षण केन्द्र इटारसी में एसडीएम इटारसी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वास्थ्य जांच दलो द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उक्त व्यक्तियों को मंडल प्रशिक्षण केन्द्र इटारसी में ठहराया गया है। यहाँ इन्हें 14 दिन क्वारेनटाइन में रखा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र में भोजन, दवाईया एवं अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कोरोना को मात देकर लोटे 8 व्यक्तियों ने अपने अनुभव साझा किये एवं लोगो को प्रेरित किया। असीम खान ने बताया कि चिरायू अस्पताल में उन्हें बेहतर उपचार प्राप्त हुआ, चिकित्सकों द्वारा उनका लगातार हौसला बढ़ाया गया। वे बताते हैं कि बीमारी से भयभीत न हो, कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखे और सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया गया। रामगोपाल स्वामी ने बताया कि उन्हें बेहतर उपचार प्राप्त हुआ, वे ईश्वर से कामना करते हैं कि शीघ्र ही हमारा देश इस बीमारी से मुक्त हो। मोहम्मद आमिर खान ने बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा नियमित उनके संपर्क में रहे तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता व समस्या का शीघ्र उनके द्वारा निदान किया गया। वे जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं। अन्य कोरोना से जीतकर आए व्यक्तियों मोहम्मद आसिफ, जिगरअली तथा महिलाए फिरदोस अली एवं नसरीन खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखने, सोशल डिस्टेसिंग के मानको का पालन करने, नियमित अपने हाथो को साफ करने तथा लाग डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे इटारसी के 8 योद्धा
Next Post
Comments are closed.