
46 साल बाद कोलार नई तहसील, 14 वार्ड की पांच लाख से ज्यादा आबादी को सीधा फायदा
भोपाल . हुजूर, एमपी नगर और टीटी नगर क्षेत्र को तोड़कर बनाई जा रही नई तहसील कोलार बन कर तैयार हो गई है। सोमवार को राजस्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह राजपूत इसका शुभारंभ करेंगे। यह राजधानी के शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी तहसील होगी। नई तहसील में 8 पटवारी हल्के और 60 गांव को शामिल किया गया है।
इन्हीं 60 गांव के 14 वार्ड की सीमा को तहसील में शामिल किया गया है। इसमें करीब 300 से ज्यादा कॉलोनियों के 5 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। कोलार नई तहसील बनने से यहां के लोगों को कलेक्टोरेट तक 15 किमी जमीन से जुड़े काम नामांतरण, बंटना, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। एक जनवरी से कोलार तहसील में काम शुरु कर दिया जाएगा।
शुरुआत में तहसील मुख्यालय बैरागढ़ चींचली को रखा गया था। लेकिन बिल्डिंग की स्थिति खराब होने के कारण इसे बदलकर गेहूंखेड़ा में स्थित नगर निगम के जोन दफ्तर में शिफ्ट कर दिया गया है। एक जनवरी से अस्तित्व में आने वाली कोलार तहसील की सीमा में कोलार के अलावा मिसरोद, बावड़ियाकलां और शाहपुरा जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ा गया है। ये क्षेत्र अभी हुजूर तहसील, टीटी नगर, एमपी नगर सर्कल में थे। इन क्षेत्रों के लोगों को जनवरी 8 से 15 किमी की दूरी तय कर पुरानी तहसील और सर्कलों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
यह क्षेत्र और वार्ड आएंगे तहसील के दायरे में
अमरावदकलां, भोजनगर, पचामा, शोभापुर जहेज, सुरैया नगर, कोटरा, खड़बमूलिया, पिपलिया रानी, कोड़ी, खंडाबड़, सेवनिया, बंदोरी, कालापानी, महबड़िया, थुआखेड़ा, गोल, पिपलिया बेरखेड़ी, रतनपुर सड़क, गुराड़िया घाट, बिलखिरियाखुर्द, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, गेहूंखेड़ा, सोहागपुर, नयापुरा, सेमरीकलां, देहरियाकलां, पिपलिया केशो, इमलिया जरगर, कांकरिया, इनायतपुर, रसूलिया जागीर, सतगढ़ी, दौलतपुर, बोरदा, बैरागढ़ चींचली, अकबरपुर, सनखेड़ी, सलैया, चींचली दामखेड़ा, बंजारी, बावड़ियाकलां, मिसरोद और शाहपुरा सहित अन्य गांव शामिल रहेंगे।
14 वार्ड दायरे में : कोलार के वार्ड 80, 81, 82, 83, 84, 85, वार्ड 45 बिट्टन मार्केट क्षेत्र की अरेरा कॉलोनी ई-1 से ई-5,वार्ड 49 के ई-6 से ई-7 और वार्ड 48 में ई-7 का कुछ हिस्सा शामिल है। शाहपुरा का वार्ड नंबर 51,वार्ड 52 मिसरोद अौर बावड़ियाकला,वार्ड 53 जाटखेड़ी, वार्ड 54 बागसेवनिया और वार्ड 55 लहारपुर और बागमुगालिया की 300 से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को इसका फायदा होगा।
नई तहसील में हो सकेंगे ये काम





