ब्रेकिंग
बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में
देश

सूर्य नमस्कार से नई चेतना और स्फूर्ति का संचार होता है- कलेक्टर

राजू प्रजापति
9926536689

रायसेन।स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म-दिवस “युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण जिले में 80 हजार 460 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मे कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने 3500 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
खेल स्टेडियम में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा सहित अधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर प्रार्थना मुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टाग, नमस्कार भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार किया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एंव भ्रामरी प्राणायाम भी किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार 21 जून को दुनिया में विश्व योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नियमित सूर्य नमस्कार तथा योग करने से ना केवल सभी प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं बल्कि शरीर मजबूत भी होता हैं।
सूर्य नमस्कार से शरीर में नई चेतना और स्फूर्ति का संचार होता है इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने कहा कि योग से शरीर के संपूर्ण अंगों तथा ग्रंथियों का व्यायाम होता है। जिस वजह से हमारे सारे अंग सुचारू रूप से अपना कार्य करते है। उन्होंने कहा कि नियमित योग से सोचने की क्षमता और सृजनात्मकता वाले हिस्सों में संतुलन बढ़ता है। सूर्य नमस्कार से शरीर में नई चेतना और स्फूर्ति का संचार होता है तथा सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है जो हमें रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करती है।
कार्यक्रम के आरंभ में वन्दे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसके पश्चात आकाशवाणी द्वारा प्रसारित स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी संस्मरण सुनवाए गए तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का युवाओं के नाम संदेश का प्रसारण सुनवाया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरपी सेन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद शर्मा सहित अनेक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!