ब्रेकिंग
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे भाभी ने देवर को ब्लैकमेल किया,अब पुलिस की गिरफ्त में सोहागपुर में दीपावली पर्व को लेकर बड़ा फैसला: बस स्टॉप, पटाखा बाजार सहित जानिए क्या हुए नए फैसले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सोहागपुर ने हासिल किया प्रदेश में तृतीय स्थान, वहीं पार्षद ने लगाया वार्ड ...
क्राइम अलर्ट

हत्या के प्रयास मामले में 7 वर्ष के कारावास की सजा…..अपर सत्र न्यायाधीश आर पी मिश्रा ने सुनाया फैसला

नवलोक समाचार, सोहागपुर।

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर तहसील में अपर सत्र न्यायाधीश आर पी मिश्रा की अदालत ने वर्ष 2015 के एक मामले में 7 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक शंकर मालवीय ने बताया कि धारा 307 के मामले में दोषी करार देते हुये आरोपी मोन्टी पवार निवासी अंबेडकर वार्ड को 7 वर्ष की सजा के साथ साथ 500 रूपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

घटना की जानकारी के अनुसर 3 नबंवर 2015 को फरियादी शिवशंकर नरवारे निवासी अंबेडकर वार्ड नें शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम के समय उसका लडक़ा सोनू नरवारे घर के बाहर दोस्तो से मजाक कर रहा था तभी अरोपी मोन्टी उर्फ सौरभ पवार आया और कहने लगा कि आपका लडक़ा मेरी मम्मी का मजाक उड़ता है, साथ ही गाली गलौच करने लगा था, शिवशंकर नरवारे ने जब गाली देने से मना किया तो आरोपी ने डंडे से उसकी आंख के उपर मार दिया जिससे उसकी आंख में दिखाई देना बंद हो गया,घटना के समय फरियादी की पत्नि हेमलता नरवारे, कुसुम सहित रजनी नरवारे मौजूद थी। मामले में साक्ष्य शाबित होने के बाद अपन सत्र न्यायाधीश आर पी मिश्रा ने संज्ञान लेते हुये आरोपी को दोषी करार देते हुये सौरभ पवार को 7 साल की सजा सुनाई है। आरोपी को पिपरिया उपजेल भेज दिया गया है। अभियोजन की ओर से पैरवी एजीपी शंकर लाल मालवीय ने की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!