सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर
सोहागपुर। ग्राम सारंगपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती रात एक युवक की तबियत अचानक बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचनाकर्ता मनोज पिता लखनलाल पटेल (36 वर्ष) निवासी सारंगपुर के अनुसार, घटना रात करीब 1 बजे की है, जब उनके चाचा अजय पटेल पिता किशोरीलाल पटेल (20 वर्ष) को अचानक उल्टी होने लगी। उन्होंने परिजनों से कहा कि “मेरे पेट में तेज दर्द हो रहा है।” परिजनों ने तत्काल अजय को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सोहागपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद अजय पटेल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार मृतक का बिसरा सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, भोपाल भेजा जाएगा, ताकि मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस जांच जारी है।
संवाददाता आदाब खान, नवलोक समाचार, सोहागपुर





